अग्रणी बैंक योजना - जम्मू और कश्मीर राज्य के अनंतनाग, बडगाम, पुलवामा और श्रीनगर जिलों के लिए अग्रणी बैंक की जिम्मेदारी का आवंटन - आरबीआई - Reserve Bank of India
103647293
07 मार्च 2005
को प्रकाशित
अग्रणी बैंक योजना - जम्मू और कश्मीर राज्य के अनंतनाग, बडगाम, पुलवामा और श्रीनगर जिलों के लिए अग्रणी बैंक की जिम्मेदारी का आवंटन
भा.रि.बैंक/2004-05/392
ग्रा.आ.ऋ.वि. केंका.बीसी.87/02.01.01/2004-05
07 मार्च 2005
अध्यक्ष - सभी अग्रणी बैंक
महोदया/ महोदय
अग्रणी बैंक योजना - जम्मू और कश्मीर राज्य के अनंतनाग, बडगाम, पुलवामा और श्रीनगर जिलों के लिए अग्रणी बैंक की जिम्मेदारी का आवंटन
दिनांक 14 मई 2003 के हमारे परिपत्र RPCD.No.LBS.BC.97/02.01.01/2002-03 का संदर्भ लें, जिसमें जम्मू और कश्मीर राज्य के अनंतनाग, बडगाम, पुलवामा और श्रीनगर जिलों की अग्रणी बैंक की ज़िम्मेदारी जम्मू एवं कश्मीर बैंक लिमिटेड को सौंपने संबंधी हस्तांतरण को अस्थायी तौर पर मार्च 2005 तक बढ़ाया गया था। उक्त मामले की समीक्षा की गई और अब यह निर्णय लिया गया है कि मौजूदा व्यवस्था को 31 मार्च 2007 तक जारी रखा जाए।
भवदीय
(ए. के. भंडारी)
उप महाप्रबंधक
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?