अग्रणी बैंक योजना - जम्मू और काश्मीर में अनंतनाग,बडग्ााँम, पुलवामा तथा श्रीनगर जिलों के संबंध में अग्रणी बैंक का उत्तरदायित्व स्थायी रूप से सौपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
अग्रणी बैंक योजना - जम्मू और काश्मीर में अनंतनाग,बडग्ााँम, पुलवामा तथा श्रीनगर जिलों के संबंध में अग्रणी बैंक का उत्तरदायित्व स्थायी रूप से सौपना
भारिबैं/2007-08/207
ग्राआऋवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं 41 /02.08.01/2007-08
दिसम्बर 10, 2007
अध्यक्ष,
सभी अग्रणी बैंक
(सूचीनुसार)
प्रिय महोदय,
अग्रणी बैंक योजना - जम्मू और काश्मीर में अनंतनाग,बडग्ााँम, पुलवामा तथा श्रीनगर जिलों के संबंध में अग्रणी बैंक का उत्तरदायित्व स्थायी रूप से सौपना
कृपया दिनांक मार्च 29, 2007 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.सं.एलबीएस.बीसी.59/02.08.01/2006-07 देखें जिसके अंतर्गत जम्मू और काश्मीर बैंक लिमिटेड को अनंतनाग,बडग्ााँम, पुलवामा तथा श्रीनगर जिलों के संबंध में अस्थायी अंतरण की अवधि 31 मार्च 2008 तक बढाई गयी थी ।
हमने मामले की पुन: समीक्षा की तथा अब यह निर्णय लिया गया है कि इन जिलों का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व स्थायी रूप से जम्मू और काश्मीर बैंक लिमिटेड को सौंप दिया जाय ।
राज्य के अन्य जिलां के अग्रणी बैंक दायित्व में कोई परिवर्तन नही है ।
भवदीय,
महाप्रबंधक