RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79110410

अग्रणी बैंक योजना – जिला स्तरीय समीक्षा समितियों (डीएलआरसी) में संसद सदस्यों (एमपी) विधान सभा सदस्यों (एमएलए) / जिला पंचायत प्रमुखों जैसे जनता के प्रतिनिधियों का भाग लेना

भारिबैं / 2011-12/401
ग्राआऋवि.केका.एलबीएस.बीसी.सं. 60/02.01.01/2011-12

17 फरवरी 2012

अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक
(सभी अग्रणी बैंक)

महोदय / महोदया,

अग्रणी बैंक योजना – जिला स्तरीय समीक्षा समितियों (डीएलआरसी)
में संसद सदस्यों (एमपी) विधान सभा सदस्यों (एमएलए) / जिला
पंचायत प्रमुखों जैसे जनता के प्रतिनिधियों का भाग लेना

कृपया दिनांक 22 जनवरी 2007 का परिपत्र ग्राआऋवि.केका.एलबीएस.बीसी.सं. 6855/ 02.01.01/2006-07 देखें  जिसमें अग्रणी बैंकों से अनुरोध किया गया था कि वे डीएलआरसी बैठकों में जहाँ तक संभव हो सके एमपी/ एमएलए की उपस्थिति सुनिश्चित करें। दिनांक 9 मई 2001 के परिपत्र ग्राआऋवि.एलबीएस.बीसी. 85/02.01.01/2000-01 की ओर भी ध्यान आकर्षित किया जाता है जिसमें अग्रणी बैंकों को सूचित किया गया था वे डीएलआरसी बैठक आयोजित करते समय संसद सदस्यों तथा जनता के प्रतिनिधियों की सहभागिता संबंधी अनुदेशों का पालन करें।

2.  लोक सभा की गृह समिति के दौरे के दौरान समिति के ध्यान में यह बात लाई गई थी कि अग्रणी बैंक संसद सदस्यों के परामर्श से डीएलआरसी बैठकें आयोजित नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में हम वर्तमान अनुदेश दोहरा रहे हैं कि अग्रणी बैंक डीएलआरसी बैठकोंकी तारीखें जनता के प्रतिनिधियों अर्थात् एमपी / मएलए की सुविधा को ध्यान मेंरखकर तय करें तथा बैंकों द्वारा जिलों में नई शाखाएं खोलने, किसान क्रेडिट कार्डों के वितरण, एसएचजी ऋण सहलग्नता कार्यक्रमों इत्यादि के लिए आयोजित सभी समारोहों में उन्हें आमंत्रित करें और शामिल कर लें। साथ ही, जनता के प्रतिनिधियों से प्रश्नों के उत्तर आदि देने को उच्चतम्राथमिकता दी जाए और उस पर तुरंत ध्यान दिया जाए।

3. इस संबंध में जारी परिपत्रों की सूची अनुबंध में दी गई है।

भवदीया

(दीपाली पंत जोशी)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक


अनुलग्नक: अनुबंध

अनुबंध

क्रम सं.

दिनांक और परिपत्र सं.

विषय

1.

ग्राआऋवि.सं.एलबीएस.बीसी.102/ एलबीएस.34/88-89 दिनांक 13 अप्रैल 1989

अग्रणी बैंकों द्वारा भविष्य में आयोजित डीएलआरसी बैठकों में एमपी और एमएलए को आमंत्रित किया जाना चाहिए।

2.

ग्राआऋवि.सं.एलबीएस.बीसी. 32/ 02.01.01/2000-01 दिनांक 3 नवंबर 2000

किसी एक तिमाही में कम से कम एक बार डीएलआरसी बैठक आयोजित की जाए तथा उसमें एमपी / एमएलए और जिला पंचायत प्रमुखों को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाए।

3.

ग्राआऋवि.सं.एलबीएस.बीसी. 42/02.01.01/2000-01 दिनांक 19 दिसंबर 2000

त्रैमासिक आधार पर जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठकें आयोजित करना।

4.

ग्राआऋवि.सं.एलबीएस.बीसी. 44/ 02.01.01/2000-01 दिनांक 23 दिसंबर 2000

त्रैमासिक आधार पर जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठकों के आयोजन की निगरानी तथा साथ ही इन बैठकों में जनता के प्रतिनिधियों की उपस्थिति की निगरानी।

5.

ग्राआऋवि.एलबीएस.बीसी. 85/ 02.01.01/2000-01 दिनांक 9 मई 2001

डीएलआरसी बैठकों की तारीखें एमपी की सुविधा को ध्यान में रखकर तय की जाए, संसद सत्र के दौरान इन बैठकों के आयोजन को टाला जाए चूंकि उस समय संसद सदस्यों अपने जिलों से दूर रहते हैं और यदि आवश्यक हो तो ऐसी बैठकें उस शनिवास को रखी जाए जो संसद के लिए छुट्टी का दिन हो।

 

ग्राआऋवि.केका.एलबीएस.बीसी. 106/02.01.01/2001-02 दिनांक 14 जून 2002

डीएलआरसी बैठकों में तथा नई शाखाएं खोलने / किसान क्रेडिट कार्डों के वितरण के लिए भी एमपी को शामिल किया जाए तथा एमपी को तत्काल जवाब दिए जाएं।

 

ग्राआऋवि.केका.एलबीएस.बीसी. 5/02.01.01/2001-05 दिनांक 16 जुलाई 2004

चूंकि एमपी / एमएलए को क्षेत्र की विस्तृत जानकारी होती है और विकासात्मक प्रक्रिया में उनका निकट संबंध होता है, अतः उन्हें डीएलआरसी बैठकों में आमंत्रित किया जाना चाहिए ताकि अग्रणी बैंक योजना और अन्य संबंधित मामलों के अंतर्गत विकासात्मक योजनाओं की कार्यसाधकता पर प्रतिसाद प्राप्त किया जा सके।

6.

ग्राआऋवि.केका.एलबीएस.बीसी.सं. 11/02.01.01/2005-06 दिनांक 6 जुलाई 2005

अग्रणी बैंक जहाँ तक संभव हो डीएलआरसी बैठकों में एमपी /एमएलए की उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही, एमपी / जनता के प्रतिनिधियों को स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) ऋण सहलग्नता कार्यक्रम के अवसर पर अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाना चाहिए।

7.

ग्राआऋवि.केका.एलबीएस.बीसी.सं. 6855/02.01.01/2006-07 दिनांक 22 जनवरी 2007

अग्रणी बैंक जहाँ तक संभव हो डीएलआरसी बैठकों में एमपी /एमएलए की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?