अग्रणी बैंक योजना – जिला स्तरीय समीक्षा समितियों (डीएलआरसी) में संसद सदस्यों (एमपी) विधान सभा सदस्यों (एमएलए) / जिला पंचायत प्रमुखों जैसे जनता के प्रतिनिधियों का भाग लेना
भारिबैं / 2011-12/401 17 फरवरी 2012 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक महोदय / महोदया, अग्रणी बैंक योजना – जिला स्तरीय समीक्षा समितियों (डीएलआरसी) कृपया दिनांक 22 जनवरी 2007 का परिपत्र ग्राआऋवि.केका.एलबीएस.बीसी.सं. 6855/ 02.01.01/2006-07 देखें जिसमें अग्रणी बैंकों से अनुरोध किया गया था कि वे डीएलआरसी बैठकों में जहाँ तक संभव हो सके एमपी/ एमएलए की उपस्थिति सुनिश्चित करें। दिनांक 9 मई 2001 के परिपत्र ग्राआऋवि.एलबीएस.बीसी. 85/02.01.01/2000-01 की ओर भी ध्यान आकर्षित किया जाता है जिसमें अग्रणी बैंकों को सूचित किया गया था वे डीएलआरसी बैठक आयोजित करते समय संसद सदस्यों तथा जनता के प्रतिनिधियों की सहभागिता संबंधी अनुदेशों का पालन करें। 2. लोक सभा की गृह समिति के दौरे के दौरान समिति के ध्यान में यह बात लाई गई थी कि अग्रणी बैंक संसद सदस्यों के परामर्श से डीएलआरसी बैठकें आयोजित नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में हम वर्तमान अनुदेश दोहरा रहे हैं कि अग्रणी बैंक डीएलआरसी बैठकोंकी तारीखें जनता के प्रतिनिधियों अर्थात् एमपी / मएलए की सुविधा को ध्यान मेंरखकर तय करें तथा बैंकों द्वारा जिलों में नई शाखाएं खोलने, किसान क्रेडिट कार्डों के वितरण, एसएचजी ऋण सहलग्नता कार्यक्रमों इत्यादि के लिए आयोजित सभी समारोहों में उन्हें आमंत्रित करें और शामिल कर लें। साथ ही, जनता के प्रतिनिधियों से प्रश्नों के उत्तर आदि देने को उच्चतम्राथमिकता दी जाए और उस पर तुरंत ध्यान दिया जाए। 3. इस संबंध में जारी परिपत्रों की सूची अनुबंध में दी गई है। भवदीया (दीपाली पंत जोशी) अनुबंध
|
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: