चलनिधि समायोजन सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
79146063
01 अप्रैल 2014 को प्रकाशित
चलनिधि समायोजन सुविधा
भारिबैं/2013-14/549 01 अप्रैल 2014 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) और महोदया/महोदय चलनिधि समायोजन सुविधा पहले द्विमासिक मौद्रिक नीतिगत वक्तव्य 2014-15 में आज की गई घोषणा के अनुसार चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत ओवरनाइट रेपो के तहत प्रदान की नई चलनिधि की राशि को बैंक-वार एनडीटीएल के 0.5 प्रतिशत के स्थान पर तत्काल प्रभाव से उसे 0.25 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। 2. वर्तमान एलएएफ योजना के सभी अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 3. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। भवदीय, (जी. महालिंगम) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?