चलनिधि समायोजन सुविधा - चलनिधि सुगमता उपाय - आरबीआई - Reserve Bank of India
79099311
30 नवंबर 2010 को प्रकाशित
चलनिधि समायोजन सुविधा - चलनिधि सुगमता उपाय
आरबीआइ/2010-11/291 30 नवंबर 2010 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) और प्राथमिक व्यापारी महोदय चलनिधि समायोजन सुविधा - चलनिधि सुगमता उपाय 9 नवंबर 2010 के हमारे परिपत्र संख्या एफएमडी. एमएओजी. नं. 54/01.01.01/ 2010-11 के अनुक्रम में यह निर्णय लिया गया है कि 28 जनवरी 2011 तक दैनंदिन आधार पर अपराह्न 4.15 बजे द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा (एसएलएएफ)परिचालितकीजाएगी। 2. वर्तमान एलएएफ योजना की अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 3. कृपया पावती दें। भवदीय (पी कृष्णमूर्ति) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?