चलनिधि समायोजन सुविधा-चलनिधि को सरल बनाने के उपाय
भारिबैं/ 2010-2011/254ए 1 नवंबर 2010 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा-चलनिधि को सरल बनाने के उपाय जैसा कि 31 अक्तूबर, 2010 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा घोषित किया गया था, 1-4 नवंबर, 2010 के दौरान सभी दिन सायं 4.15 बजे एक विशेष द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा (एसएलएएफ) आयोजित की जाएगी। 2. चलनिधि समायोजन सुविधा की वर्तमान योजना की अन्य शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 3. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। भवदीय (पी.कृष्णमूर्ति) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: