चलनिधि समायोजन सुविधा- रेपो एवं रिवर्स रेपो और मार्जिनल स्थायी सुविधा दर
आरबीआई/ 2011-12/231 25 अक्तूबर 2011 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) तथा प्राथमिक व्यापारी प्रिय महोदय चलनिधि समायोजन सुविधा- रेपो एवं रिवर्स रेपो और मार्जिनल स्थायी सुविधा दर आज गवर्नर महोदय द्वारा मौद्रिक नीति 2011-12 की दूसरी तिमाही समीक्षा में घोषित किए गए अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि तत्काल प्रभाव से चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ़) के अंतर्गत रेपो रेट में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर उसे 8.25 प्रतिशत से 8.5 प्रतिशत कर दिया जाए। 2. उक्त रेपो रेट में हुई बढ़ोतरी के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से एलएएफ़ के तहत रिवर्स रेपो रेट अपने आप 7.5 प्रतिशत पर और मार्जिनल स्थायी सुविधा (एमएसएफ़) दर 9.5 प्रतिशत पर समायोजित हो गयी है । 3. वर्तमान एलएएफ और एमएसएफ के योजनाओं की सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 4. कृपया पावती दें। भवदीय (जी. महालिंगम) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: