चलनिधि समायोजन सुविधा - रेपो एवं रिवर्स रेपो और मार्जिनल स्थायी सुविधा दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा - रेपो एवं रिवर्स रेपो और मार्जिनल स्थायी सुविधा दर
आरबीआई/ 2011-12/ 503 17 अप्रैल 2012 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) तथा प्राथमिक व्यापारी प्रिय महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा - रेपो एवं रिवर्स रेपो आज गवर्नर महोदय द्वारा वार्षिक मौद्रिक नीति 2012 - 13 में घोषित किए गए अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि तत्काल प्रभाव से चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ़) के अंतर्गत रेपो रेट में 50 आधार अंक घटाकर उसे 8.50 प्रतिशत से 8.00 प्रतिशत कर दिया जाए। 2. रेपो रेट में हुई बदलाव के फलस्वरूप, तत्काल प्रभाव से एलएएफ़ के तहत रिवर्स रेपो रेट अपने आप 7.00 प्रतिशत पर और मार्जिनल स्थायी सुविधा (एमएसएफ़) रेट 9.00 प्रतिशत पर समायोजित हो गया है । 3. आगे, अधिक चलनिधि कुशन उपलब्ध कराने के लिए यह भी निर्णय लिया है कि तत्काल प्रभाव से एमएसएफ के अंतर्गत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की उधार सीमा को उनकी निवल माँग और मीयादी देयताओं (एनडीटीएल) के एक प्रतिशत से बढ़ाकर दो प्रतिशत किया जाए। 4. वर्तमान एलएएफ और एमएसएफ के योजनाओं की अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 5. कृपया पावती दें। भवदीय (जी. महालिंगम) |