चलनिधि समायोजन सुविधा – रिपो तथा रिवर्स रिपो और सीमांत स्थायी सुविधा दरें
भारिबैंक/2012-2013/398 29 जनवरी 2013 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) और प्राथमिक व्यापारी चलनिधि समायोजन सुविधा – रिपो तथा रिवर्स रिपो और सीमांत स्थायी सुविधा दरें आज गवर्नर द्वारा घोषित मौद्रिक नीति 2012-13 की तीसरी तिमाही समीक्षा के अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि चलनिधि समायोजन सुविधा (एमएएफ) के अंतर्गत रिपो दर में तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए उसे 8.00 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत किया जाए। 2. रिपो दर में परिवर्तन के परिणामस्वरूप, एलएएफ के अंतर्गत रिवर्स रिपो दर तथा सीमांत स्थायी सुविधा दर (एमएसएफ) तत्काल प्रभाव से क्रमश: 6.75 प्रतिशत और 8.75 प्रतिशत के लिए अपनी आप समायोजित हो जाएगी। 3. वर्तमान एलएएफ और एमएसएफ योजनाओं की अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 4. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। आपका (जी. महालिंगम) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: