चलनिधि समायोजन सुविधा -रिपो और रिवर्स रिपो तथा सीमांत स्थायी सुविधा दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा -रिपो और रिवर्स रिपो तथा सीमांत स्थायी सुविधा दरें
भारिबैं/2012-2013/486 03 मई 2013 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) प्रिय महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा -रिपो और रिवर्स रिपो आज गवर्नर महोदय द्वारा मौद्रिक नीति 2013-14 के मौद्रिक नीतिगत वक्तव्य में की गई घोषणा के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत रिपो दर 7.50 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटाकर तत्काल प्रभाव से 7.25 प्रतिशत कर दी जाए। 2. रिपो दर में परिवर्तन के परिणामस्वरूप, एलएएफ के अंतर्गत रिवर्स रिपो दर और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर तत्काल प्रभाव क्रमश: 6.25 प्रतिशत और 8.25 प्रतिशत हो जाएगी। 3. वर्तमान एलएएफ और एमएसएफ की अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 4.कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय (जी. महालिंगम) |