चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट
एफएमडी. सं. 9/01.01.01/2006-07
25 जुलाई 2006
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
और प्राथमिक व्यापारी
प्रिय महोदय,
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट
कृपया 25 जुलाई 2006 को निर्गत "वर्ष 2006-07 के लिए वार्षिक मौद्रिक नीति वक्तव्य की पहली तिमाही समीक्षा" का पैरा 66 और 67 तथा दिनांक 8 जून 2006 का हमारा परिपत्र सं. एफएमडी. एमओएजी. सं. 5/01.01.01/2005-06 देखें।
2. वर्तमान समष्टि-आर्थिक और समग्र मौद्रिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक की चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत नियत रिवर्स रिपो रेट, 25 जुलाई 2006 की द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा से, 5.75 प्रतिशत से 25 आधार अंक बढ़ाकर 6.00 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।
3. रिपो रेट रिवर्स रिपो रेट से जुड़ा हुआ रहेगा। रिवर्स रिपो रेट और रिपो रेट के बीच का अंतर 100 आधार अंक बना रहेगा, जैसा कि इस समय है। तदनुसार चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत नियत रिपो रेट 25 जुलाई 2006 की द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा से 7.00 प्रतिशत होगा।
4. वर्तमान चलनिधि समायोजन सुविधा योजना की अन्य सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी।
भवदीय,
(चंदन सिन्हा)
मुख्य महाप्रबंधक