चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट
आरबीआई/2006-07/238
एफएमडी. सं. 11/01.01.01/2006-07
31 जनवरी 2007
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
और प्राथमिक व्यापारी
प्रिय महोदय,
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट
कृपया 31 जनवरी 2007 को निर्गत "वर्ष 2006-07 के लिए वार्षिक मौद्रिक नीति वक्तव्य की तीसरी तिमाही समीक्षा" का पैरा 93 और 94 तथा दिनांक 31 अक्तूबर 2006 का हमारा परिपत्र एफएमडी. सं. 10/01.01.01/2006-07 देखें।
2. वर्तमान समष्टि-आर्थिक और समग्र मौद्रिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक की चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत नियत रिवर्स रिपो रेट, 31 जनवरी 2007 की द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा से, 7.25 प्रतिशत से 25 आधार अंक बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान चलनिधि समायोजन सुविधा योजना की अन्य सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी।
3. आपका ध्यान पैरा 95 की ओर भी आकृष्ट किया जाता है जिसमें यह कहा गया है कि बाजार की परिस्थितियों तथा अन्य संबंधित बातों का ध्यान रखते हुए भारतीय रिजंर्व बैंक के पास चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत एकदिवसीय रिपो या उससे भी लंबी अवधि के रिपो संचालित करने का विकल्प बना रहेगा। भारतीय रिजंर्व बैंक इस लचीलेपन का प्रयोग करना जारी रखेगा जिसमें चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत, टेंडरों को, उचित समझे जाने पर, अंशत: या पूर्णत:, स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार भी शामिल होगा ताकि दैनिक चलनिधि प्रबंध में चलनिधि समायोजन सुविधा का दक्षतापूर्वक प्रयोग किया जा सके।
भवदीय,
(चंदन सिन्हा)
मुख्य महाप्रबंधक