चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट
आरबीआई/2006-07/301
एफएमडी. एमओएजी सं. 14/01.01.01/2006-07
30 मार्च 2007
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
और प्राथमिक व्यापारी
प्रिय महोदय,
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट
वर्तमान समष्टि-आर्थिक, मौद्रिक और अनुमानित चलनिधि परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए तथा मुद्रास्फीति के प्रभावों को रोकने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मौद्रिक उपायों की घोषणा की है। घोषित उपायों के अनुसार, चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत नियत रिपो रेट, 31 मार्च 2007 से, 7.50 प्रतिशत से 25 आधार अंक बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है।
2. चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिवर्स रिपो रेट 6.00 प्रतिशत बना रहेगा।
3. चलनिधि समायोजन सुविधा के संबंध में 2 मार्च 2007 के हमारे परिपत्र एफएमडी. एमओएजी सं. 12/01.01.01/2006-07 द्वारा 2 मार्च 2007 को घोषित संशोधित व्यवस्थाएँ आगामी सूचना तक जारी रहेंगी। चलनिधि समायोजन सुविधा के संबंध में 31 जनवरी 2007 के हमारे परिपत्र एफएमडी. सं. 10/01.01.01/2006-07 तथा 30 मार्च 2007 के परिपत्र एफएमडी. एमओएजी सं. 13/01.01.01/2006-07 द्वारा अधिसूचित सभी अन्य शर्तें यथावत् जारी रहेंगी।
4. कृपया ई-मेल से प्राप्ति-सूचना भेजें।
भवदीय,
(चंदन सिन्हा)
मुख्य महाप्रबंधक
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: