पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
79068778
11 जून 2008
को प्रकाशित
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट
आरबीआई/2007-08/362
एफएमडी. एमओएजी. सं. 18/01.01.01/2007-08
11 जून 2008
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)और प्राथमिक व्यापारी
प्रिय महोदय,
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट
वर्तमान समष्टि-आर्थिक तथा समग्र मौद्रिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए तथा मुद्रास्फीति की प्रत्याशा को रोकने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत नियत रिपो रेट, 12 जून 2008 से, 7.75 प्रतिशत से 25 आधार अंक बढ़ाकर 8.00 प्रतिशत कर देने का निर्णय लिया है।
2. चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिवर्स रिपो रेट 6.00 प्रतिशत बना रहेगा।
3. वर्तमान चलनिधि समायोजन सुविधा के संबंध में सभी अन्य शर्तें यथावत् बनी रहेंगी।
4. कृपया ई-मेल से प्राप्ति-सूचना भेजें।
भवदीय,
(सोमनाथ चटर्जी)
निदेशक
प्ले हो रहा है
सुनें