चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट - आरबीआई - Reserve Bank of India
79070441
24 जून 2008
को प्रकाशित
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट
आरबीआई/2007-08/379
एफएमडी. एमओएजी. सं. 19/01.01.01/2007-08
24 जून 2008
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
और प्राथमिक व्यापारी
प्रिय महोदय,
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो रेट
वर्ष 2008-09 में मौद्रिक नीति के रुझान के अनुरूप तथा घरेलू और वैश्विक समष्टि-आर्थिक एवं वित्तीय गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत नियत रिपो रेट, 25 जून 2008 से, 8.00 प्रतिशत से 50 आधार अंक बढ़ाकर 8.50 प्रतिशत कर देने का निर्णय लिया है।
2. चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिवर्स रिपो रेट 6.00 प्रतिशत बना रहेगा।
3. वर्तमान चलनिधि समायोजन सुविधा के संबंध में सभी अन्य शर्तें यथावत् बनी रहेंगी।
4. कृपया ई-मेल से प्राप्ति-सूचना भेजें।
भवदीय,
(चंदन सिन्हा)
मुख्य महाप्रबंधक
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?