चलनिधि समायोजन सुविधा – रेपो और रिवर्स रेपो दरें
आरबीआई/2008-2009/241 20 अक्टूबर 2008 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (आरआरबी को छोड़कर) महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा – रेपो और रिवर्स रेपो दरें वैश्विक चलनिधि बाध्यता के अप्रत्यक्ष प्रभाव के संदर्भ में उभरते हुए दबावों को कम करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत स्थिर रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 9.0 प्रतिशत से 100 आधार अंकों से घटाकर 8.0 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। तदनुसार, 20 अक्टूबर, 2008 से, द्वितीय एलएएफ के अंतर्गत विशेष मीयादी रेपो और रेपो 8.0 प्रतिशत की संशोधित दर पर आयोजित किए जायेंगे। 21 अक्टूबर, 2008 से, एलएएफ के तहत सभी रेपो 8.0 प्रतिशत पर आयोजित किए जायेंगे। 2. एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो दर 6.00 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनी हुई है। 3. वर्तमान एलएएफ योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें यथावत रहेंगी। भवदीय (चंदन सिन्हा) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: