पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
79074072
03 नवंबर 2008
को प्रकाशित
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो दरें
भारिबैं/2008-09/257 3 नवंबर 2008
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) और प्राथमिक व्यापारी महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो दरें जैसा कि 1 नवंबर 2008 को पहले ही घोषित किया गया है, भारतीय रिज़र्व बैंक ने चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत स्थायी रिपो दर को 3 नवंबर 2008 से रिपो दर 8.0 प्रतिशत से कम करके 7.5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है ताकि बढ़ते हुए मुद्रास्फीति को कम किया जा सके और विकास के आवेग में आधुनिकीकरण से संबधित चिन्ताओं को कम किया जा सके। 2. चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिवर्स रिपो रेट 6.00 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहेगा। 3. चलनिधि समायोजन सुविधा की अन्य शर्ते अपरिवर्तित रहेगी । भवदीय, (चंदन सिन्हा) |
प्ले हो रहा है
सुनें