चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
79078316
04 मार्च 2009
को प्रकाशित
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो दरें
आरबीआई/2008-09/399 |
एफएमडी. एमओएजी. सं. 33/01.01.01/2008-09 |
4 मार्च 2009 |
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) |
महोदय, |
चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो दरें |
वैश्विक और देशी समष्टि-आर्थिक परिस्थितियों की समीक्षा के बाद, भारतीय रिज़र्व बैंक ने चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत नियत रिपो रेट, तत्काल प्रभाव से, 5.5 प्रतिशत से 50 आधार अंक घटाकर 5.0 प्रतिशत करने तथा रिवर्स रिपो रेट 4.0 प्रतिशत से 50 आधार अंक घटाकर 3.5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। 2. तदनुसार चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत दैनिक रिवर्स रिपो तथा रिपो नीलामियाँ, विशेष अवधि की रिपो नीलामियों सहित, 5 मार्च 2009 से संशोधित दरों पर संचालित की जाएँगी। 3. वर्तमान चलनिधि समायोजन सुविधा की सभी अन्य शर्तें यथावत् बनी रहेंगी। |
भवदीय |
(चंदन सिन्हा) |
मुख्य महाप्रबंधक |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?