चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो दरें
आरबीआई/2008-09/442 21 अप्रैल 2009 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा - रिपो और रिवर्स रिपो दरें जैसा कि वर्ष 2009-10 के वार्षिक नीति वक्तव्य में घोषित किया गया है, भारतीय रिज़र्व बैंक ने चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिपो रेट, तत्काल प्रभाव से, 5.00 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटाकर 4.75 प्रतिशत करने तथा रिवर्स रिपो रेट 3.50 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटाकर 3.25 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। 2. तदनुसार संशोधित चलनिधि समायोजन सुविधा रिपो और रिवर्स रिपो दरें विशेष अवधि वाली रिपो नीलामियों तथा आज दिनांक 21 अप्रैल 2009 को संचालित होनेवाली द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा से आरंभ करके लागू होंगी। 3. वर्ष 2009-10 के वार्षिक नीति वक्तव्य में घोषित विशेष अवधि की रिपो सुविधा के तौर-तरीकों में संशोधन के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा। भवदीय, (चंदन सिन्हा) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: