चलनिधि समायोजन सुविधा रेपो और रिवर्स रेपो दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा रेपो और रिवर्स रेपो दरें
भारिबैं/2009-2010/351 19 मार्च 2010 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा अक्तूबर 2009 में दूसरी तिमाही समीक्षा में प्रारंभ की गई और जनवरी 2010 में तीसरी तिमाही समीक्षा में आगे लायी गई नपी-तुली विकास रणनीति के एक भाग के रूप में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी करके 4.75 प्रतिशत से 5.00 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी करके 3.25 से 3.50 प्रतिशत कर दिया जाए। 2. चलनिधि समायोजन सुविधा की वर्तमान योजना की अन्य शर्तें यथावत् रहेंगी। 3. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। भवदीय |