चलनिधि समायोजन सुविधा- रिपो और रिवर्स रिपो दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा- रिपो और रिवर्स रिपो दरें
भारतीय रिज़र्व बैंक 2010-11/107 2 जुलाई 2010 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) और प्राथमिक व्यापारी महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा- रिपो और रिवर्स रिपो दरें वर्तमान माइक्रोइकॉनामिक स्थिति का आकलन करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि विस्तारकारी मौद्रिक नीति से क्रमिक रूप से बाहर आने के लिए निम्नलिखित मौद्रिक उपाय किए जाएं:
2. चलनिधि की वर्तमान स्थिति के आकलन के आधार पर यह भी निर्णय लिया गया है कि द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा (एसएलएएफ) दैनिक आधार पर 16 जुलाई 2010 तक संचालित की जाए। 3. चलनिधि समायोजन सुविधा की वर्तमान योजना की अन्य शर्तें यथावत् रहेंगी। 4. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय, (पी. कृष्णमूर्ति) |