चलनिधि समायोजन सुविधा रिपो और रिवर्स रिपो दरें
भारिबै/2010-2011/204 16 सितंबर 2010 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय चलनिधि समायोजन सुविधा रिपो और रिवर्स रिपो दरें मौद्रिक नीति की मध्य-तिमाही समीक्षा में आज की गई घोषणा के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि चलनिधि समायोजन सुविधा (एल ए एफ) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से रिपो दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी करके उसे 5.75 प्रतिशत से 6.00 प्रतिशत और रिवर्स रिपो दर में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी करके उसे 4.50 प्रतिशत से 5.00 प्रतिशत कर दिया जाए। 2. चलनिधि समायोजन सुविधा की वर्तमान योजना की अन्य शर्तें यथावत् रहेंगी। 3. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। भवदीय (पी.कृष्णमूर्ति) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: