चलनिधि समायोजन सुविधा – रेपो और रिवर्स रेपो दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा – रेपो और रिवर्स रेपो दरें
भारिबैं/2013-14/278 20 सितंबर 2013 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (आरआरबी को छोड़कर) और स्टैंडअलोन प्राथमिक व्यापारी महोदय/महोदया चलनिधि समायोजन सुविधा – रेपो और रिवर्स रेपो दरें मौद्रिक नीति 2013-14 की मध्यावधि तिमाही समीक्षा में आज की गई घोषणा के अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत रेपो दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से 7.25 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत कर दिया जाए। 2. रेपो दर में हुए परिवर्तन के परिणामस्वरूप, एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो दर तत्काल प्रभाव से अपने आप समायोजित होकर 6.50 प्रतिशत हो जाएगी। 3. वर्तमान एलएएफ योजना की अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 4. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। आपका (जी. महालिंगम) |