चलनिधि समायोजन सुविधा - रिवर्स रेपो दर
आरबीआई/2019-20/215 17 अप्रैल 2020 सभी चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) प्रतिभागी महोदया/महोदय चलनिधि समायोजन सुविधा - रिवर्स रेपो दर आज के गवर्नर महोदय के वक्तव्य के अनुसार चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 4.00 प्रतिशत से 25 आधार अंक कम करके 3.75 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है. 2. चलनिधि समायोजन योजना (एलएएफ) के अंतर्गत नीति रेपो दर 4.40 प्रतिशत और चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत सीमांत स्थाई सुविधा (एमएसएफ) पर ब्याज दर तथा बैंक दर 4.65 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहेंगी. 3. वर्तमान एलएएफ योजना की अन्य सभी शर्तें यथावत रहेंगी. भवदीय, (राधा श्याम रथ) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: