चलनिधि समायोजन सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा
भारिबैं/2013-14/153 23 जुलाई 2013 सभी स्टैंडअलोन प्राथमिक व्यापारी महोदय चलनिधि समायोजन सुविधा जैसा कि आप जानते हैं, भारतीय रिज़र्व बैंक ने विनिमय दर की अस्थिरता पर नियंत्रण के लिए आज विभिन्न उपायों की घोषणा की। इन उपायों के एक भाग के रूप में, यह निर्णय लिया गया है कि चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत स्टैंडअलोन प्राथमिक व्यापारी (पीडी) के लिए उपलब्ध निधियों की उच्चतम कुल राशि अद्यतन लेखा परीक्षित तुलन पत्र के अनुसार अलग-अलग प्राथमिक व्यापारियों की निवल स्वामित्ववाली निधियों का 100 प्रतिशत होगी। एलएएफ में उक्त परिवर्तन 24 जुलाई 2013 से लागू होगा। 2. वर्तमान में, अतिरिक्त एलएएफ रिपो रिपोर्टिंग शुक्रवार को आयोजित किया जाता है। नई व्यवस्था के तहत, अलग-अलग प्राथमिक व्यापारियों के लिए उच्चतम सीमा सुबह और अतिरिक्त एलएएफ रिपो में निधियों के संयुक्त आबंटन के लिए लागू होगी। 3. वर्तमान एलएएफ योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें यथावत रहेंगी। 4. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। आपका (जी. महालिंगम) |