पूंजी बाज़ारों में बैंकों का एक्सपोज़र - बैंकों द्वारा म्युच्युल फंडों को प्रदान किये गये ऋण और अविकल्पी भुगतान प्रतिबद्धताएं (आईपीसी) जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
पूंजी बाज़ारों में बैंकों का एक्सपोज़र - बैंकों द्वारा म्युच्युल फंडों को प्रदान किये गये ऋण और अविकल्पी भुगतान प्रतिबद्धताएं (आईपीसी) जारी करना
आरबीआइ/2008-09/161 10 सितंबर 2008 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय पूंजी बाज़ारों में बैंकों का एक्सपोज़र - बैंकों द्वारा म्युच्युल फंडों को प्रदान कृपया 9 जून 2008 का हमारा परिपत्र सं. बैंपविवि. डीआइआर. बीसी. 92/13.03.00/2007-08 देखें जिसके अनुसार 14 दिसंबर 2007 के हमारे परिपत्र सं. बैंपविवि. डीआइआर. बीसी. 57/13.03.00/2007-08 में निहित अपेक्षाओं का अनुपालन करने के लिए बैंकों को अनुमत संक्रमण अवधि को 13 सितंबर 2008 तक बढ़ाया गया था । इसकी समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि इस संक्रमण अवधि को और 3 महीनों के लिए अर्थात् 13 दिसंबर 2008 तक बढ़ाया जाए । भवदीय
(प्रशांत सरन) प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक |