लांग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट (LFAR) – समीक्षा - आरबीआई - Reserve Bank of India
लांग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट (LFAR) – समीक्षा
भारिबैं/2020-21/33 05 सितंबर, 2020 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदया/महोदय, लांग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट (LFAR) – समीक्षा कृपया लांग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट (LFAR) के संशोधन पर आरबीआई के परिपत्र संख्या DBS.CO.PP.BC.11/11.01.005/2001-2002 दिनांक 17 अप्रैल, 2002 का संदर्भ ग्रहण करें। 2. बैंकिंग परिचालन में आकार, जटिलताओं, व्यवसाय मॉडल और जोखिमों में बड़े पैमाने पर बदलाव को देखते हुए, भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) सहित, हितधारकों के परामर्श से, एलएफएआर प्रारूपों की समीक्षा की गई और निम्नलिखित बदलाव करने का निर्णय लिया गया। 3. एलएफएआर का प्रारूप, जैसा कि नीचे उल्लेख किया गया है, संशोधित किया गया है:
संशोधित प्रारूप संलग्न हैं। 4. संशोधित एलएफएआर प्रारूपों को वित्त वर्ष 2020-21 और उसके बाद की अवधि के लिए परिचालन में लाना आवश्यक है। लेखा परीक्षा का अधिदेश और दायरा इस प्रारूप के अनुसार होगा और अगर एससीए को किसी भी महत्वपूर्ण परिवर्धन आदि की आवश्यकता महसूस होती है, तो यह एससीए द्वारा विशिष्ट औचित्य देकर और बैंक की बोर्ड की लेखा परीक्षा समिती (एसीबी) की पूर्व सूचना के साथ किया जा सकता है। 5. एलएफएआर को प्रस्तुत करने से संबंधित अन्य परिचालनात्मक मुद्दों के बारे में, हम आगे निम्नानुसार सूचित करते हैं:
6. आरबीआई परिपत्र संख्या DBS.CO.PP.BC.11/11.01.005/2001-2002 दिनांक 17 अप्रैल, 2002 के माध्यम से जारी एलएफएआर प्रारूप और अन्य अनुदेशों को निरस्त किया जाता है। भवदीय (अजय कुमार चौधरी) संलग्नकः अनुलग्नक । और ।। और ।।। |