विदेशी मुद्रा देयताओं/ आस्तियों पर सीआरआर/एसएलआर बनाये रखना – आईएनआर/यूएसडी के लिए संदर्भ दर और अन्य प्रमुख मुद्राओं की विनिमय दर
भारिबै/2018-19/34 अगस्त 02, 2018 अध्यक्ष/ सीईओ महोदया/ महोदय विदेशी मुद्रा देयताओं/ आस्तियों पर सीआरआर/एसएलआर बनाये रखना – आईएनआर/यूएसडी के लिए संदर्भ दर और अन्य प्रमुख मुद्राओं की विनिमय दर कृपया विदेशी मुद्रा योजना पर सीआरआर के रखरखाव से संबंधित 29 जून 2012 का हमारा परिपत्र बैंपविवि.सं.आरईटी.बीसी 113/12.01.001/2011-12 देखें, जिसमें बैंकों को सूचित किया गया था कि फॉर्म 'ए' रिटर्न में रिपोर्टिंग के लिए विदेशी आस्तियों/ जमाराशियों को परिवर्तित करने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा इसकी वेबसाइट पर घोषित संदर्भ दर से मार्गदर्शन प्राप्त करें। 2. फाइनेंशियल बेंचमार्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) ने 10 जुलाई 2018 से प्रभावी होकर आईएनआर/यूएसडी के लिए संदर्भ दर की गणना और प्रसार और अन्य प्रमुख मुद्राओं की विनिमय दर की प्रक्रिया का कार्यभार संभाल लिया है। 3. इस संबंध में, हम सूचित करते हैं कि फॉर्म 'ए' रिटर्न और फॉर्म VIII रिटर्न में रिपोर्टिंग के लिए विदेशी आस्तियों/जमाराशियों को परिवर्तित करने के उद्देश्य से बैंक एफबीआईएल द्वारा घोषित परिवर्तन दर का उपयोग करें। यह परिवर्तन 20 जुलाई 2018 को समाप्त रिपोर्टिंग पखवाड़े से प्रभावी होगा। 4. अन्य मुद्राओं में आस्ति/देयताओं के परिवर्तन के संबंध में, जिनके लिए संदर्भ दर एफबीआईएल से उपलब्ध नहीं है, ऐसी मुद्राओं को अमरीकी डालर में परिवर्तित करने के लिए बैंक रिपोर्टिंग शुक्रवार के कारोबार समाप्ति पर संबंधित न्यूयॉर्क क्लोजिंग दर का उपयोग जारी रख सकते हैं। बैंक भारतीय रुपए में परिवर्तन के लिए एफबीआईएल की उस दिन की यूएसडी/ आईएनआर संदर्भ दर का उपयोग कर सकते हैं। भवदीय (श्रीमोहन यादव) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: