पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
79142067
07 अक्तूबर 2013
को प्रकाशित
मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर
आरबीआई/2013-14/314 7 अक्तूबर 2013 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर जैसा कि आज घोषणा की गई है, यह निर्णय लिया गया है कि मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर में 50 आधार अंकों की कमी करते हुए तुरंत प्रभाव से इसे 9.5 प्रतिशत के स्थान पर 9.00 प्रतिशत कर दिया जाए। 2. वर्तमान एमएसएफ योजना की अन्य सभी शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 3. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय (जी. महालिंगम) |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?