पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
79146573
28 जनवरी 2014
को प्रकाशित
सीमांत स्थायी सुविधा
आरबीआई/2013-2014/471 28 जनवरी 2014 सभी अनुसूचित वाणिज्यक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) महोदया/महोदय सीमांत स्थायी सुविधा मौद्रिक नीति 2013-14 की तीसरी तिमाही समीक्षा में आज की गई घोषणा के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर में तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ उसे 8.75 प्रतिशत से 9.00 प्रतिशत किया जाए। 2. चालू चलनिधि समायोजन सुविधा योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। आपका (जी. महालिंगम) |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?