सीमांत स्थायी सुविधा दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
79135374
16 जुलाई 2013
को प्रकाशित
सीमांत स्थायी सुविधा दरें
भारिबैं/2013-14/140 16 जुलाई 2013 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) और महोदय/महोदया सीमांत स्थायी सुविधा दरें जैसा कि आप जानते हैं, भारतीय रिज़र्व बैंक ने विनिमय दर की अस्थिरता पर नियंत्रण के लिए कल विभिन्न उपायों की घोषणा की। इन उपायों के एक भाग के रूप में, यह निर्णय लिया गया है कि सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर को चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीतिगत रिपो दर से तत्काल प्रभाव से 300 अंक अधिक कर दिया जाए। परिणामस्वरूप, सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर अब प्रतिशत 10.25 हो जाएगी। 2. वर्तमान एमएसएफ योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें यथावत रहेंगी। 3. कृपया प्राप्ति सूचना दें।आपका (जी. महालिंगम) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?