मार्जिनिल स्टैंडिंग सुविधा दर
आरबीआई 2013-14/340 29 अक्तूबर 2013 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़ कर) महोदया/महोदय, मार्जिनिल स्टैंडिंग सुविधा दर जैसा कि मौद्रिक नीति 2013-14 की दूसरी तिमाही समीक्षा में आज घोषणा की गई है, यह निर्णय लिया गया है कि मार्जिनल स्टैडिंग सुविधा दर में तुरंत प्रभाव से 25 आधार अंकों की कमी करते हुए उसे 9.00 प्रतिशत के स्थान पर 8.75 प्रतिशत कर दिया जाए। 2. इस परिवर्तन के परिदृश्यस्वरूप मार्जिन स्टैंडिंग सुविधा दर को एलएएफ के अधीन नीति रेपो दर से 100 आधार अंक अधिक पर पुनर्निर्धारित किया गया है। 3. एमएसएफ स्कीम के अधीन अन्य सभी शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया हैं। भवदीय (जी. महालिंगम) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: