सरकारी प्रतिभूतियों में आउटराइट लेनदेनों, सरकारी प्रतिभूतियों में रेपो तथा सीबीएलओ के लिए बाजार समय - आरबीआई - Reserve Bank of India
सरकारी प्रतिभूतियों में आउटराइट लेनदेनों, सरकारी प्रतिभूतियों में रेपो तथा सीबीएलओ के लिए बाजार समय
आरबीआई/2010-2011/127 22 जुलाई, 2010 बाजार के सभी सहभागी सरकारी प्रतिभूतियों में आउटराइट लेनदेनों, सरकारी प्रतिभूतियों में रेपो तथा सीबीएलओ के लिए बाजार समय सरकारी प्रतिभूतियों में आउटराइट लेनदेनों, सरकारी प्रतिभूतियों में रेपो तथा सीबीएलओ लेनदेन, जिनका निपटान टी+1 आधार पर किया जाता है, का बाजार समय 9.00 पूर्वाह्न से 5.30 सांय तक है। उल्लेखनीय है कि काल, नोटिस तथा मीयादी (टर्म) मुद्रा बाजार तथा देशी विदेशी मुद्रा बाजार 9.00 पूर्वाह्न से 5.00 सांय तक कार्य करते हैं। 2. हमें बाजार के सभी सहभागियों से यह प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है कि सरकारी प्रतिभूति बाजार का समय बहुत अधिक है, यही नहीं, पहले की स्थिति के विपरीत, केन्द्र सरकार की प्रतिभूतियों की प्राथमिक नीलामी के परिणाम लगभग 2.30 अपराह्न तक उपलब्ध हो जाते हैं जिससे बाजार के सहभागियों को लेनदेन करने के लिए पर्याप्त समय मिलता है। बाजार के सहभागियों की मांग को देखते हुए तथा मुद्रा, देशी विदेशी मुद्रा बाजार तथा सरकारी प्रतिभूतियों के बाजार के समय को एकसमान करने के उद्देश्य से, यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी प्रतिभूतियों में आउटराइट लेनदेन, सरकारी प्रतिभूतियों में रेपो तथा सीबीएलओ बाजारों, जो निपटान टी+1 आधार पर करते हैं, का बाजार समय सोमवार से शुक्रवार तक 9.00 पूर्वाह्न से 5.00 सांय तक होगा। तदनुसार, इन बाजारों, अर्थात, एनडीएस, एनडीएस- ओ एम, सीआरओएमएस तथा सीबीएलओ के लिए लेनदेन तथा रिपोर्टिंग प्लैटफार्म सोमवार से शुक्रवार तक 9.00 पूर्वाह्न से 5.00 सांय तक उपलब्ध होंगे। संशोधित समय 2 अगस्त, 2010 से प्रभावी होगा। इन बाजारों में जो लेनदेन टी+0 आधार पर निपटाए जाते हैं, उनके समय में तथा शनिवार के लिए कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। भवदीय (पी. कृष्णमूर्ति) |