मास्टर परिपत्र - आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) - आरबीआई - Reserve Bank of India
79083166
18 सितंबर 2009 को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र - आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर)
आरबीआइ /2009-10/163 18 सितंबर 2009 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय मास्टर परिपत्र - आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर)कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 11 अक्तूबर 2006 का मास्टर परिपत्र आरबीआइ/2006-07/145 बैंपविवि. सं. आरईटी. बीसी. 34/ 12.01.001/2006-07 देखें। उक्त मास्टर परिपत्र को 18 सितंबर 2009 तक जारी अनुदेशों को शामिल करते हुए यथोचित रूप में अद्यतन किया गया है। इस मास्टर परिपत्र को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (http://www.rbi.org.in) पर भी प्रदर्शित किया गया है। मास्टर पत्र की एक प्रति संलग्न है। भवदीय (विनय बैजल) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?