मास्टर परिपत्र - आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर)
आरबीआइ/2014-15/91 1 जुलाई 2014 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय/महोदया मास्टर परिपत्र - आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर)और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 1 जुलाई 2013 का मास्टर परिपत्र आरबीआइ/2013-14/64 बैंपविवि. सं. आरईटी. बीसी. 19/12.01.001/2013-14 देखें, जिसमें सीआरआर/एसएलआर पर अनुसूचित वाणिज्य बैंकों को 30 जून 2013 तक जारी अनुदेशों/दिशानिर्देशों को शामिल किया गया था। उक्त मास्टर परिपत्र को इस विषय पर 30 जून 2014 तक जारी अनुदेशों को शामिल करते हुए यथोचित रूप में अद्यतन किया गया है । इस मास्टर परिपत्र की एक प्रति संलग्न है। इस मास्टर परिपत्र को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (http://www.rbi.org.in) पर भी प्रदर्शित किया गया है। भवदीय (सुधा दामोदर) अनुलग्नक :यथोक्त |