मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष कर संग्रहण – ओल्टास - आरबीआई - Reserve Bank of India
133187475
06 सितंबर 2005
को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष कर संग्रहण – ओल्टास
आरबीआई/2005-158 06 सितम्बर 2005 सभी एजेंसी बैंकों को महोदय, मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष कर संग्रहण – ओल्टास प्रत्यक्ष करों के संग्रहण, लेखांकन और रिपोर्टिंग के लिए 01 जून, 2004 से एजेंसी बैंकों की सभी नामित शाखाओं में ऑनलाइन कर लेखांकन प्रणाली (ओल्टास) शुरू की गई थी। ऑनलाइन डेटा के आधार पर फंड सेटलमेंट भी 01 अप्रैल 2005 से लागू किया गया था। शीघ्र संदर्भ हेतु इस विषय पर जारी किए गए सभी मौजूदा निर्देशों का एक ही स्थान पर, विभिन्न परिपत्रों का सारांश देते हुए, मास्टर परिपत्र तैयार किया गया है और यह आपकी जानकारी के लिए संलग्न है। यह परिपत्र हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। 2. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय हस्ता/- (गिरीश कल्याणपुर) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?