मास्टर परिपत्र – प्रत्यक्ष करों का संग्रह – ऑनलाइन कर लेखांकन प्रणाली (ओल्टास) - आरबीआई - Reserve Bank of India
133185649
19 जुलाई 2006
को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र – प्रत्यक्ष करों का संग्रह – ऑनलाइन कर लेखांकन प्रणाली (ओल्टास)
आरबीआई/2006/76 19 जुलाई 2006 सभी एजेंसी बैंक महोदय मास्टर परिपत्र – प्रत्यक्ष करों का संग्रह – ऑनलाइन कर लेखांकन प्रणाली (ओल्टास) कृपया दिनांक 13 सितंबर 2005 का इस विषय पर हमारे मास्टर परिपत्र भारिबैं/2005-158 का अवलोकन करें जो इस विषय पर जारी किए गए सभी मौजूदा निर्देशों को एक ही स्थान पर त्वरित संदर्भ प्रदान करने की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जारी किया गया था। अब हमने इसे अद्यतन किया है जोकि आपकी जानकारी हेतु संलग्न है। यह परिपत्र हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। 2. कृपया पावती दें। भवदीय (एम.टी. वर्गीज) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?