मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष करों की वसूली - (ओल्टास) - आरबीआई - Reserve Bank of India
135934480
02 जुलाई 2007 को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष करों की वसूली - (ओल्टास)
आरबीआई/2007-2008/66 02 जुलाई 2007 सभी एजेंसी बैंक महोदय मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष करों की वसूली - (ओल्टास) कृपया दिनांक 19 जुलाई 2006 का उक्त विषयक हमारा मास्टर परिपत्र आरबीआई/2006/76 देखें। वह इस दृष्टि से जारी किया गया था कि इस विषय पर जारी सभी वर्तमान अनुदेश एक ही स्थान पर शीघ्र मिल सकें। अभी हमने इसमें जून 2006 के अंत तक आवश्यक अनुदेश अद्यतन किये हैं। आपकी सूचना के लिए यहां संलग्न कर रहे हैं। यह परिपत्र हमारी वेबसाइट /en/web/rbi/notifications/master-circulars से भी डाउनलोड किया जा सकता है। 2. कृपया प्राप्ति सूचना भेजें। भवदीय (ए.एस.कुलकर्णी) अनु.: यथोक्त. |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?