मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष करों की वसूली - ओएलटीएएस - आरबीआई - Reserve Bank of India
135935156
01 जुलाई 2008 को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष करों की वसूली - ओएलटीएएस
आरबीआइ/2008-09/81 01 जुलाई 2008 सभी एजेंसी बैंक महोदय मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष करों की वसूली - ओएलटीएएस कृपया दिनांक 2 जुलाई 2007 का उक्त विषयक हमारा मास्टर परिपत्र आरबीआइ/2007-66 देखें। वह इस दृष्टि से जारी किया गया था कि इस विषय पर जारी सभी वर्तमान अनुदेश एक ही स्थान पर शीघ्र मिल सकें । अभी हमने इसमें जून के अत तक आवश्यक अनुदेश अद्यतन किये हैं । आपकी सूचना के लिए यहां संलग्न कर रहे हैं। यह परिपत्र हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। 2. कृपया प्राप्ति सूचना भेजें। भवदीय (पी.एम. राजगोपाल) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?