मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष करों का संग्रह - ओएलटीएएस - आरबीआई - Reserve Bank of India
79148314
01 जुलाई 2014 को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष करों का संग्रह - ओएलटीएएस
आरबीआई/2014-15/108 1 जुलाई, 2014 प्रति सभी एजेंसी बैंक महोदया/महोदय, मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष करों का संग्रह - ओएलटीएएस कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 1 जुलाई, 2013 को जारी किए गए हमारे मास्टर परिपत्र आरबीआई/2013-14/99 का संदर्भ ले। अब हमने हमारे जून 2014 के अंत तक जारी किए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को शामिल करते हुए मास्टर परिपत्र को अद्यतित किया है। इसकी एक प्रति आपकी जानकारी के लिए संलग्न है। यह परिपत्र हमारी वेबसाइट /en/web/rbi/notifications/master-circulars से भी डाउनलोड किया जा सकता है। 2. कृपया प्राप्ति की सूचना दें। भवदीय (जी श्रीकुमार) अनुलग्नक: यथोक्त |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?