मास्टर परिपत्र प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र उधार - अनुसूचित जाति (अजा) और अनुसूचित जनजाति (अजजा) को ऋण सुविधाएँ - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र उधार - अनुसूचित जाति (अजा) और अनुसूचित जनजाति (अजजा) को ऋण सुविधाएँ
भारिबैं / 2008-09 /43
ग्राआऋवि.सं.एसपी.बीसी. 5/09.09.01/2008-09
1 जुलाई 2008
सभी भारतीय अनुसूचित वाणिज्य बैंक
महोदय,
मास्टर परिपत्र
प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र उधार - अनुसूचित जाति (अजा) और
अनुसूचित जनजाति (अजजा) को ऋण सुविधाएँ
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को ऋण सुविधाएं देने के संबंध में समय-समय पर अनुदेश/निदेश जारी किये हैं । बैंकों को वर्तमान अनुदेश एक जगह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी वर्तमान दिशानिर्देशों/अनुदेशों/निदेशों को शामिल करते हुए एक मास्टर परिपत्र तैयार किया है जो संलग्न है । इस मास्टर परिपत्र को अद्यतन किया गया है और इसमें भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर जारी पहले के सभी अनुदेश समेकित हैं । संबंधित परिपत्रों की सूची अनुबंध III में दी गई है ।
कृपया प्राप्ति सूचना भेजें ।
भवदीय
(जी. श्रीनिवासन)
मुख्य महाप्रबंधक