मास्टर परिपत्र - जाली नोट पकड़ना तथा उन्हें जब्त करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - जाली नोट पकड़ना तथा उन्हें जब्त करना
आरबीआई/2012-13/104 2 जुलाई 2012 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय/महोदया मास्टर परिपत्र - जाली नोट पकड़ना तथा उन्हें जब्त करना कृपया जाली नोट पकड़ना तथा उन्हें जब्त करने से संबंधित 30 जून 2011 तक जारी अनुदेशों को समेकित करते हुए जारी हमारे 1 जुलाई 2011 के मास्टर परिपत्र डीसीएम (एफएनवीडी) सं.जी-5/16.01.05/2011 -12 देखें । मास्टर परिपत्र में, अब तक जारी सभी निर्देशों को शामिल करते हुए अद्यतन किया गया हैं और इसे बैंक की मुख्य वेबसाइट www.rbi.org.in पर अपलोड किया गया है । इस मास्टर परिपत्र में उपरोक्त विषय पर समय - समय पर आरबीआई द्वारा जारी परिपत्रों मे निहित अनुदेशों को समेकित किया गया हैं, जो इस परिपत्र के तारीख पर प्रचलन में हैं । भवदीय (बी.पी.विजयेंद्र) संलग्नक : मास्टर परिपत्र सभी अनुबंधों सहित |