मास्टर परिपत्र - वित्तीय विवरणों में प्रकटीकरण - लेखों पर टिप्पणियाँ - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - वित्तीय विवरणों में प्रकटीकरण - लेखों पर टिप्पणियाँ
आरबीआइ सं./2007-08/53 2 जुलाई 2007 अध्यक्ष / मुख्य कार्यपालक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) महोदय मास्टर परिपत्र - वित्तीय विवरणों में प्रकटीकरण - लेखों पर टिप्पणियाँ कृपया 1 जुलाई 2006 का मास्टर परिपत्र बैंपविवि. बीपी. बीसी. सं. 16/21.04.018/2006-07 देखें जिसमें ‘लेखों पर टिप्पणियां’ में प्रकटीकरणों से संबंधित विषय पर 30 जून 2006 तक बैंकों को जारी सभी परिचालनगत अनुदेशों को समेकित किया गया था। अब इस मास्टर परिपत्र को उपयुक्त रूप से अद्यतन कर 30 जून 2007 तक जारी अनुदेशों को शामिल किया गया है। यह मास्टर परिपत्र रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (http://www.rbi.org.in) पर भी उपलब्ध कराया गया है । भवदीय (प्रशांत सरन) |