मास्टर परिपत्र-"उचित व्यवहार संहिता (एफपीसी)"
भारिबैं /2010-11/25 1 जुलाई 2010 सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ (एनबीएफसीज) और महोदय, मास्टर परिपत्र-"उचित व्यवहार संहिता (एफपीसी)" सभी मौजूदा अनुदेश एक स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने उल्लिखित विषय पर 30 जून 2010 तक जारी सभी अनुदेशों को समेकित किया है। यह नोट किया जाए कि परिशिष्ट में सूचीबद्ध अधिसूचनाओं में अंतर्विष्ट सभी अनुदेश, जहाँ तक वे इस विषय से संबंधित हैं, मास्टर परिपत्र में समेकित एवं अद्यतन कर दिये गये हैं। मास्टर परिपत्र बैंक की वेब साइट (http://www. rbi.org.in). पर भी उपलब्ध है। भवन्निष्ठ (उमा सुब्रमणियम) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: