मास्टर परिपत्र - विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए), 1976 - भारत में संघों/संस्थाओं द्वारा विदेशी अंशदानों की प्राप्ति को विनियमित करने में बैंकों के दायित्व - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए), 1976 - भारत में संघों/संस्थाओं द्वारा विदेशी अंशदानों की प्राप्ति को विनियमित करने में बैंकों के दायित्व
आरबीआइ /2009-2010/72 1 जुलाई 2009 अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय मास्टर परिपत्र - विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम कृपया 1 जुलाई 2008 का हमारा मास्टर परिपत्र बैंपविवि. एएमएल. बीसी. सं. 8/14.08.001/2008-09 देखें , जिसमें 30 जून 2008 तक विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम ,1976 - भारत में संघों/संस्थाओं द्वारा विदेशी अंशदानों की प्राप्ति को विनियमित करने में बैंकों के दायित्व के संबंध में बैंकों को जारी अनुदेशों/दिशानिर्देशों को समेकित किया गया था। इस मास्टर परिपत्र में इस संबंध में 30 जून 2009 तक जारी अनुदेशों को समेकित किया गया है। भवदीय (विनय बैजल) |