मास्टर परिपत्र - प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में बैंकों द्वारा किए जाने वाले राहत उपायों के लिए दिशानिर्देश - आरबीआई - Reserve Bank of India
मास्टर परिपत्र - प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में बैंकों द्वारा किए जाने वाले राहत उपायों के लिए दिशानिर्देश
भारिबैं /2007-2008 /16
ग्राआऋवि.सं.पीएलएफएस.बीसी. 1 /05.04.02/2007-08
जुलाई 2, 2007
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक /मुख्य कार्यपालक अधिकारी
डसभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
महोदय,
मास्टर परिपत्र -
प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में बैंकों
द्वारा किए जाने वाले राहत उपायों के लिए दिशानिर्देश
कृपया दिनांक 10 जुलाई 2006 का हमारा मास्टर परिपत्र ग्राआऋवि.सं. पीएलएफएस. बीसी.10/ 05.04.02/2005-06 देखें जिसमें प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जाने वाले राहत उपायों से संबंधित मामलों के बारे में बैंकों को जारी दिशानिर्देश सम्मिलित किए गए थे । उपर्युक्त विषय पर वर्तमान दिशानिर्देशों /अनुदेशों को सम्मिलित करते हुए वर्ष 2007-08 के लिए मास्टर परिपत्र तैयार किया गया है जो संलग्न है । इस मास्टर परिपत्र में संकलित किए गए परिपत्रों की सूची परिशिष्ट में दी गई है ।
कृपया पावती दें ।
भवदीय
(जी.श्रीनिवासन)
मुख्य महाप्रबंधक