अपने ग्राहक को जानिए' मानदंड/धनशोधन निवारण मानक/आतंकवाद के वित्तपोषण का प्रतिरोध / धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएलएमए), 2002 के अन्तर्गत बैंकों के दायित्व से संबंधित मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
अपने ग्राहक को जानिए' मानदंड/धनशोधन निवारण मानक/आतंकवाद के वित्तपोषण का प्रतिरोध / धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएलएमए), 2002 के अन्तर्गत बैंकों के दायित्व से संबंधित मास्टर परिपत्र
आरबीआई/2014-15/70 1 जुलाई 2014 अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय/महोदया अपने ग्राहक को जानिए' मानदंड/धनशोधन निवारण मानक/आतंकवाद के वित्तपोषण का प्रतिरोध / धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएलएमए), 2002 के अन्तर्गत बैंकों के दायित्व से संबंधित मास्टर परिपत्र कृपया 1 जुलाई 2013 का हमारा मास्टर परिपत्र संदर्भ सं. बैंपविवि.एएमएल. बीसी.सं.24/14.01.001/ 2013-14 देखें जिसमें 'अपने ग्राहक को जानिए' मानदंड/धनशोधन निवारण मानक/आतंकवाद के वित्तपोषण का प्रतिरोध / धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएलएमए), 2002 के अन्तर्गत बैंकों के दायित्व के संबंध में 30 जून 2013 तक बैंकों को जारी अनुदेशों / दिशानिर्देशों को समेकित किया गया था । इस मास्टर परिपत्र में 'अपने ग्राहक को जानिए' मानदंड/धनशोधन निवारण मानक/आतंकवाद के वित्तपोषण का प्रतिरोध / धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएलएमए), 2002 के अन्तर्गत बैंकों के दायित्व के संबंध में 30 जून 2014 तक जारी अनुदेशों का समेकन किया गया है। 2. इस मास्टर परिपत्र को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (/en/web/rbi) पर प्रदर्शित किया गया है। भवदीया (लिली वडेरा) |