मास्टर परिपत्र – अग्रणी बैंक योजना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79175122
07 जुलाई 2016 को प्रकाशित
मास्टर परिपत्र – अग्रणी बैंक योजना
आरबीआई/2016-17/02 1 जुलाई 2016 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदया / महोदय, मास्टर परिपत्र – अग्रणी बैंक योजना भारतीय रिज़र्व बैंक ने अग्रणी बैंक योजना पर समय-समय पर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस मास्टर परिपत्र में परिशिष्ट में दी गई सूची के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अग्रणी बैंक योजना पर 30 जून 2016 तक जारी संबंधित दिशानिर्देशों को समेकित किया गया है। 2. यह मास्टर परिपत्र आरबीआई वेबसाइट http://www.rbi.org.in पर रखा गया है। (जोस जे. कट्टूर) अनुलग्नक : यथोक्त |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?