मास्टर परिपत्र – अग्रणी बैंक योजना
आरबीआई/2014-15/94 1 जुलाई 2014 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय / महोदया, मास्टर परिपत्र – अग्रणी बैंक योजना भारतीय रिज़र्व बैंक ने अग्रणी बैंक योजना पर समय-समय पर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस मास्टर परिपत्र में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अग्रणी बैंक योजना पर 30 जून 2014 तक जारी संबंधित दिशानिर्देशों को समेकित किया गया है, उक्त दिशानिर्देशों की सूची परिशिष्ट में दी गई है। 2. यह मास्टर परिपत्र आरबीआई वेबसाइट http://www.rbi.org.in पर उपलब्ध है। (ए. उदगाता) अनुलग्नक : यथोक्त |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: