माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमइ ) क्षेत्र को उधार - आरबीआई - Reserve Bank of India
माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमइ ) क्षेत्र को उधार
भारिबैं/2009-10/59 01 जुलाई 2009 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय , मास्टर परिपत्रमाइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमइ ) क्षेत्र को उधार जैसा कि आपको ज्ञात है, भारतीय रिज़र्व बैंक ने समय-समय पर बैंकों को माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र को उधार से संबंधित मामलों के बारे में दिशा-निर्देश/अनुदेश/निदेश जारी किए हैं । बैंकों को सभी अद्यतन अनुदेश एक स्थान पर उपलब्ध कराने के प्रयोजन स इस संबंध में विद्यमान दिशा-निर्देशों /अनुदेशों /निदेशों को समाहित करते हुए एक मास्टर परिपत्र तैयार किया गया है जो संलग्न है । इस मास्टर परिपत्र में,ध परिशिष्ट में निर्दिष्ट किए गए अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 30 जून 2009 तक जारी उन सभी अनुदेशों को समेकित किया गया है जो वाणिज्य बैंकों द्वारा माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र को उधार देने से संबंधित हैं । कृपया प्राप्ति सूचना दें । भवदीय , (आर.सी.षडंगी) अनुलग्नक : यथोक्त |